मोतिहारी.शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए निगम प्रशासन ने चिह्नित जगहों पर पुलिस बल सहित कर्मियों की तैनाती की है. निगम कर्मियों को तैनाती के साथ अतिक्रमण अभियान का संचालन करने का टास्क दिया गया है, ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि नगर निगम मोतिहारी क्षेत्रान्तर्गत लगभग सभी जगहों पर अतिक्रमण बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वही जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इनमें शहर के गांधी चौक, मधुबन छावनी चौक व मोतीझील पुल पर सड़क के दोनों किनारे ठेला वाला, खोमचा वाला, फल विक्रेता व खुदरा व्यवसायिकों के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रह रही है. जिससे आम लोगों को भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके मद्देनजर मधुबन छावनी चौक, मीना बाजार गांधी चौक व मोतीझील पुल पर अतिक्रमण नहीं हो, इसको लेकर निगम के सुरक्षा बलों की तैनाती किया गया है. जो सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक प्रतिनियुक्ति वाले स्थल पर डियूटी में तैनात रहकर दी गयी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे.
अतिक्रमण अभियान टीम का गठन
निगम के सहायक टाउन प्लानिंग पर्यवेक्षक अमर प्रेम चौरसिया को पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी दी गयी है. वही कर दारोगा अरुण कुमार मिश्रा, सहायक कर दारोगा राजेश कुमार गुप्ता, विधि सहायक अवधेश कुमार ठाकुर, सहायक प्रफुल चन्द्र, अमीन कृष्ण अनिकेत व निरंजन कुमार सुमन, आइटी सहायक अशोक कुमार, दिपेन्द्र कुमार को निगम क्षेत्र के सभी प्रकार के अतिक्रमण अभियान का नियमित संचालन का टास्क दिया गया है.
गांधी चौक व सुभाष पार्क – निगम कर्मी शिव सहाय पांडेय, सुदामा राय, विनोद मिश्र, मदन राय सहित सुरक्षा बल की तैनाती.
मधुबन छावनी चौक – निगम कर्मी रविंद्र पासवान, करीमन पासवान, कन्हैया लाल प्रसाद, तेज नरायण दूबे सहित सुरक्षा बल की तैनात.मोतीझील पुल व पथ – निगम कर्मी मदन ठाकुर, नागेंद्र मिश्र, रामाशीष राय, वैद्यनाथ प्रसाद सहित सुरक्षा बल की तैनाती.
झील पथ अतिक्रमणकारियों पर नहीं हो रही कार्रवाईगांधी चौक से गायत्री मंदिर पथ में ठेला व खोमचा वालों को जुर्माना वसूल सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का पीठ थपथपाने वाली निगम के अतिक्रमण उन्मूलन टीम को झील पथ में सड़क किनारे करने वाले निगम की अतिक्रमण उन्मूलन टीम को झील किनारे अतिक्रमण पर खुले में बिक रही मछली की दुकान नहीं दिख रही. तभी तो रोज अभियान चलने के बाद भी खुलेआम मछली की दुकान सज रही है. लेकिन निगम की टीम कुछ नहीं कर पा रहा है. जबकि पिछले एक साल पहले ही जिला प्रशासन ने झील किनारे से मछली की दुकानों को हटवाया था. जबकि पथ अतिक्रमण कर खले में बिक रही मछली से गंदगी भी फैल रही है. मछली के शेष अवशेष झील में फेक डालने से गंदगी फैल रही है. इसके बाद भी निगम अतिक्रमण उन्मूलन टीम कार्रवाई में कोताही बरत रही है. ऐसे में फूटपाथी दुकानदारों पर नकेल कसने के लिए कर्मियों को तैनात करने वाला निगम प्रशासन क्या मछली दुकानदारों पर भी कार्रवाई करेगा. इसको लेकर अब आवाज उठाने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है