11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 पौधे लगाकर इस दिवस को यादगार बनाने की पहल, उपमुख्यमंत्री होंगे चीफ गेस्ट

प्राचार्य बोले- पूरा वर्ष कॉलेज में एकेडमिक सुधार व रिसर्च को बढ़ावा देने को होगा समर्पित

मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज का 125वां स्थापना दिवस तीन जुलाई को भव्य तरीके से मनाया जायेगा. इसके लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों व शिक्षकों की संयुक्त बैठक सोमवार को प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई. प्राचार्य ने बताया कि 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे.

तीन जुलाई को समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय करेंगे. विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता होंगे. इसके अलावा कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया है. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस समारोह में परिसर में 125 फलदार पौधे लगाए जायेंगे.

बिहार सरकार से कॉलेज में करोड़ों रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं. इसके पूरा होने पर अगले कुछ महीने में कॉलेज का इन्फ्रास्ट्रक्चर उच्च श्रेणी का हो जायेगा. अब पूरा फोकस शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर है. क्वालिटी रिसर्च, पेटेंट, इनोवेशन व स्टार्टअप को बढ़ावा देना प्राथमिकता में शामिल है. बैठक में प्रो.गोपालजी, प्रो.राजीव झा, प्रो.राजीव, प्रो.एसआर चतुर्वेदी, प्रो.एनएन मिश्रा, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ राजेश्वर, डॉ मुस्तफिज अहद, डॉ नवीन, डॉ ललित किशोर, डॉ सतीश, ऋषि सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें