बगहा. नेपाल में हो रही बारिश के बाद गंडक के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. रविवार की देर शाम गंडक बराज से नदी में 96 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसके बाद गंडक के जलस्तर में वृद्धि देखी गयी. गंडक के जलस्तर में वृद्धि के बाद नदी की धार तेज हो गयी. जिससे नदी का दबाव नगर के शास्त्रीनगर पर बढ़ गया है. नदी शहर की ओर बोल्डर पीचिंग कार्य से 12 फुट की दूरी पर दबाव बनाए हुए हैं. नदी के दबाव को देखते हुए स्थानीय लोगों में एक बार फिर कटाव का डर सताने लगा है. हालांकि पानी अभी नदी के पेटी में ही है. लेकिन नदी की धार तेज होने के कारण कई जगहों पर गंडक दबाव बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभिषेक कुमार का कहना है कि अभी नदी में पर्याप्त पानी नहीं है. नदी की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि नगर के सहित नदी के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि कनीय अभियंताओं को लगातार नदी के तटबंधों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है