डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को डॉ कुमुद रंजन के नेतृत्व में केक काटकर अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि हम निष्ठापूर्वक मरीजों को सेवा देते हैं. आज डॉक्टर डे है. इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को संकल्प लेने की जरूरत है कि सभी मरीजों को निस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेंगे. कार्यक्रम में डॉ अनिल साहू ने कहा कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने कहा कि स्वास्थ्य और उपचार के प्रति डॉक्टरों की अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका आभार व्यक्त करने का यह एक खास अवसर है. पूर्व उप प्रमुख आनंद प्रकाश ने कहा कि विभिन्न चिकित्सा पद्धति के जरिये चिकित्सक मरीजों को ठीक करने का प्रयास करते हैं.आज के दिन उन्हें ””””थैंक्यू डॉक्टर”””” बोलकर शुक्रिया जरूर अदा करना चाहिए. थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने कहा कि डॉक्टर की वजह से हर रोज न जाने कितने लोगों को जीवनदान मिलता है. ऐसे में उनके योगदान को सम्मानित करने की जरूरत है.
उपस्थित लोग : मौके पर डॉ विकास कुमार, बड़ा बाबू हुमायूं कबीर, विजय कुमार, एमपीडब्ल्यू यशवंत कुमार, बीटीटी विनोद, रामनंद, गोपाल सिंह व एएनएम इंदु कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है