17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने मामले में एक अपराधी गिरफ्तार

छापेमारी दल ने की कार्रवाई

सिमुलतला. 28 जून को थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी कार्तिक ठाकुर से फोन कर व लिखित पर्चा के माध्यम से 10 लाख रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध सिमुलतला थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त एक अपराधी प्रेमनारायण यादव, साकिन सालजोराबंदरी, थाना सरैयाहाट, जिला दुमका को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी प्रेमनारायण यादव ने उक्त घटना में रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाइल भी जब्त किया है. छापेमारी में अंचल निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, अमरजीत कुमार, डीआईयू की टीम, पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार चौरसिया के साथ-साथ कई जवान शामिल थे.

गोलीबारी मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार: जमुई.

सदर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि 27 जून को सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक पर लगभग 15-20 अपराधियों ने मारपीट, गाली-गलौज, मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ व फायरिंग की थी. इस संबंध में शेख सोनू, पिता शेख गफ्फार के लिखित आवेदन के आधार पर जमुई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस द्वारा सघन गिरफ्तारी अभियान में 28 जून को भी एक नामजद को गिरफ्तार किया गया था. जबकि मामले में नामजद 2 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जमुई थाना ने की है. इनमें से एक अभियुक्त की निशानदेही पर एक मास्केट भी बरामद किया गया है. पुलिस अन्य सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी व छापामारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें