चोरौत. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रखंड मुख्यालय चोरौत से अनुमंडल मुख्यालय पुपरी होते हुए मझौलिया जाने वाली निर्माणाधीन एनएच 527- सी सड़क में पिरोखर होकर बहने वाली रातों नदी में बने डायवर्सन पर पानी चढ़ जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है. वहीं, चोरौत से पुपरी जाने वाली एनएच 527 सी में पिरोखड़ गांव होकर बहने वाली अधवारा समूह के रातों नदी में एनएच -527 सी के निर्माण एजेंसी द्वारा दो वर्षों में पुल निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया है, जिसके चलते वाहनों का आवागमन डायवर्सन से हो रही थी. विगत वर्ष में चोरौत पुपरी पीएमजीएसवाई में बनी पुरानी पुल होकर गाड़ियों का आवागमन होता रहा, जिसके चलते बरसात के मौसम में भी परेशानी नहीं हुई, पर उक्त सड़क पर पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल सीतामढ़ी के द्वारा चोरौत से पुपरी मधुबनी चौक तक एनएच 527 सी का निर्माण कार्य जारी होने से इस बार परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय लोगों का मानना है कि पानी बढ़ना का यही रफ्तार रहा तो देर रात तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है