मधुबनी. डॉ. अनिल कुमार मंडल ने सोमवार को शहर के जेएन कॉलेज के प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों और छात्र नेताओं ने उनका स्वागत किया. समारोह में उपस्थित लोगों ने प्रो. मंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नेतृत्व में कॉलेज के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जताई. स्वागत समारोह के दौरान प्रो. मंडल को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके प्रशासनिक कौशल और शिक्षण में उनके योगदान की प्रशंसा की. वक्ताओं ने कहा कि प्रो. मंडल के नेतृत्व में कॉलेज का शैक्षणिक स्तर और प्रशासनिक व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. प्रो. मंडल ने अपने स्वागत भाषण में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कॉलेज के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करना. गौरतलब है कि प्रो एके मंडल ने पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र से पदभार ग्रहण किया. प्रो. मंडल ने कहा कि वे सभी के सहयोग और समर्थन से ही कॉलेज को एक उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थान के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम के समापन पर सभी ने उनके नेतृत्व में कॉलेज के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर जेएन कॉलेज के डॉ. अरुण कुमार ठाकुर, अनिल कुमार चौधरी, डॉ. उमाकांत पासवान, छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष यादव, छात्र नेता ब्रह्मदेव यादव, मणिशंकर यादव, पप्पू कुमार, मुकेश यादव, राजा कुमार, किशन बारी, सुधीर कुमार यादव व शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है