पूसा : स्थानीय बूढ़ी गंडक पुल चौक के समीप अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने हरपुर महम्मदा पंचायत के रोजगार सेवक का पुतला जलाकर नाराजगी जतायी. कार्यकर्ताओं ने मौके पर सभा की. अध्यक्षता प्रखंड खेग्रामस अध्यक्ष मो. इश्तेखार ने की. सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि हरपुर महम्मदा पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने रोजगार सेवक पर कार्रवाई की मांग की. मौके पर माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, केदार राय, सद्दाम, जहांगीर, मुख्तार, गुलफाम, राजा कुमार, दिलीप कुमार, मो. वकील थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है