लातेहार. समाहरणालय में उप विकास आयुक्त कार्यालय के बाहर सोमवार को अजब नजारा देखने को मिला. जिला प्रशासन द्वारा उप विकास आयुक्त के सरकारी वाहन की पार्किंग के लिए जगह चयनित की गयी है. वहां पर जिला परिषद अध्यक्ष का वाहन पार्क होता है. जिला प्रशासन द्वारा उप विकास आयुक्त के वाहन पार्किंग के लिए दीवार पर लिखा हुआ है, बावजूद इसके बाद सोमवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने अपने निजी वाहन को उप विकास आयुक्त के सरकारी वाहन के पार्किंग स्थल पर लगा दिया. विधानसभा आवास समिति कर बैठक के बाद उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह वाहन लेकर पहुंचे, तो देखा की पार्किंग में पहले से वाहन खड़ा है. इसके बाद उन्होंने जिला परिषद के प्रधान सहायक संतोष सिंह को बुलाया और नाराजगी जतायी. श्री सिंह ने डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी को दोनों वाहनों के चालकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इसके बाद उप विकास आयुक्त वापस लौट गये. उप विकास आयुक्त के वापस लौटने के बाद मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी और उपाध्यक्ष अनीता देवी पहुंची. जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने जिप कार्यालय के कर्मियों से मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है