बेगूसराय जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत मालती के पास रविवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने आये मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायल युवक को 112 डायल पुलिस टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत की सूचना मिल रही है. जानकारों के मुताबिक मृतक की पहचान लगभग 22 वर्षीय पपरौर निवासी मो अरमान के रूप में की गयी है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों की पहचान पिपरा देवस निवासी लगभग 22 वर्षीय मो जमाल एवं 21 वर्षीय मो शमशेर के रूप में की गयी है. दोनों घायल युवकों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मो अरमान अपनी ममेरी बहन की सोमवार को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए अपनी नानी के घर आया था. रविवार की देर रात बाइक से अपने दो अन्य घायल साथियों के साथ बरौनी जंक्शन की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में आवारा कुत्तों ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा कर दिया. मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पोल से टकरा गयी और तीनों वहीं गिर गये. घटना की सूचना उक्त मार्ग से आने-जाने वाले किसी व्यक्ति ने 112 डायल पुलिस टीम को दी. इस सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हैं और एक की मौत की सूचना है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शादी का घर मायूसी में बदल गया है. सबों की आंखें नम हैं. इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि घटना से संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फुलवड़िया पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है