आरा
. पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर शराब के खिलाफ पूरे जिले में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के दौरान सोमवार को कुल देशी शराब 787 लीटर एवं विदेशी शराब 30 लीटर बरामद किया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल चार और एक टेंपों जब्त किया गया. इसके साथ ही 19 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार गीधा थाना के कायमनगर में की गयी छापेमारी में 460 लीटर महुआ शराब सहित एक टेंपो और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. वहीं, बड़हरा थाना के सबलपुर गांव में छापेमारी में 120 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. फिर कारनामेपुर थाना के परसौंड़ा गांव में छापेमारी में 80 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. जबकि उदवंतनगर थाना के कसाप मुसहर टोली में 52 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. जबकि संदेश थाना के धर्मपुर गांव में छापेमारी में 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं, ख्वासपुर थाना अंतर्गत गंंगा नदी किनारे से 30 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इन सभी मामलों में मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है