जमशेदपुर :
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके अग्रवाल एवं कार्डियोलॉजी के डॉक्टर एवं समाजसेवी डॉ संतोष गुप्ता को सम्मानित किया. पूरे वर्ष डॉक्टर्स अपने व्यक्तिगत जीवनचर्या से बहुमूल्य समय निकालकर मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं. इससे इंसान को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होता है. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, दिनेश सिंह, मिथिलेश सिंह, रजत डे, नरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है