12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएमए ने जिले के सात वरीय चिकित्सकों को किया सम्मानित

आइएमए ने जिले के सात वरीय चिकित्सकों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर व चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आइएमए भवन ढेबरगेट में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के जाने माने सात वरीय चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इनमें डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ अशोक कुमार भगत, डॉ सत्य नारायण राय, डॉ उदय नारायण सिंह, डॉ चंद्रशेखर साह, डॉ राजकुमार चौधरी व डॉ चंद्रमौली उपाध्याय हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ साेमेन चटर्जी, डॉ डीपी सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ अर्चना झा, डॉ रेखा झा, डॉ वर्षा सिन्हा व डॉ आरपी जायसवाल समेत अन्य चिकित्सकों ने की. वक्ताओं ने कहा कि डॉ बिधान चंद्र राय की याद में हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. डॉ राय के बताये रास्ते पर चलकर हमें मरीजों की सेवा करनी है. ——————————

आइएमए के चिकित्सकों ने 21 यूनिट रक्तदान किया : राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस को लेकर आइएमए भागलपुर के चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयाजन किया. शिविर में पहला रक्तदान डॉ सोमेन चटर्जी व डॉ अर्चना झा ने किया. कुल मिलाकर 30 सीनियर व जूनियर चिकित्सकों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डॉ एके दास, डॉ रेखा झा, डॉ अर्चना झा व अन्य चिकित्सकों ने फीटा काटकर किया. —————————-

मायागंज अस्पताल में 50 पौधे लगाये : राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से 50 पौधे लगाये गये. अस्पताल के ओपीडी परिसर समेत अन्य हिस्से में पौधे लगाये गये. मौके पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल, प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक, आइएमए अध्यक्ष समेत डॉ संदीप लाल, डॉ एससी झा, डॉ एके दास, डॉ संजय सिंह समेत अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता, ओपीडी प्रबंधक मधुकर समेत अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें