23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल

हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र के हरकुंडा गांव में जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें एक महिला सहित दोनों पक्षों से आधा दर्ज से अधिक लोग घायल हो गये.

मुंगेर. हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र के हरकुंडा गांव में जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें एक महिला सहित दोनों पक्षों से आधा दर्ज से अधिक लोग घायल हो गये. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि कुल 7 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच सोमवार की दोपहर मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से हरकुंडा निवासी 30 वर्षीय रंजीत यादव, 40 वर्षीय अजीत यादव, 55 वर्षीय सजनदेव यादव, 60 वर्षीय सुधीर यादव, 55 वर्षीय निवास यादव तथा 50 वर्षीय संजू देवी घायल हो गयी. जबकि दूसरे पक्ष से यदुनंदन यादव, टुनटुन यादव और सिट्टु यादव घायल हो गये. परिजनों ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों द्वारा उसे जमीन पर दावेदारी किए जाने के बाद अंचल अधिकारी द्वारा जनता दरबार में एक पक्ष को एक बीघा 28 कट्ठा जमीन देकर मामला समाप्त करने का निर्देश दिया था. लेकिन अंचल अधिकारी के फैसले के बावजूद दोनों पक्ष आपस में जमीन के बंटवारे को लेकर भिड़ गये. सभी घायलों को पहले हवेली खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया.

जमीन विवाद को लेकर जीजा-साले में मारपीट

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह में सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर जीजा-साला आपस में भीड़ गये. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर मिर्जापुर बरदह निवासी मो. कासिम के पुत्र शहनवाज और उसका साला पास में रहने वाला असफाक आपस में भिड़ गये. जिसमें हुये मारपीट में मो. शहनवाज, उसका साला असफाक तथा शहनवाज की पत्नी नाजिया परवीन घायल हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें