12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात की रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना पर उमस ने पूरे दिन सताया

जुलाई महीने में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने का बताया गया है पूर्वानुमान

पूर्णिया. बीती रात कुछ घंटों के लिए हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया पर सुबह के बाद उमस बढ़ गई जिससे अमूमन पूरे दिन लोग परेशान रहे. हालांकि आसमान में धूप और बादल आते-जाते रहे पर शाम तक बारिश नहीं हुई. वैसे, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है लेकिन अभी जिले में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है. वैसे, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. यही वजह है कि विभागीय स्तर पर पूर्णिया को यलो अलर्ट के दायरे में रखा है. पिछले 24 घंटे के अंदर शहर में 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जून में पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब मौसम काफी सुहाना रहने वाला है. इस महीने में मंगलवार से लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे के अंदर भारी बारिश हो सकती है. स दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. इधर, हल्की बूंदाबांदी के साथ सोमवार की सुबह हुई. करीब आठ बजे तक आसमान में बादल भी छाए रहे पर इसके बाद धूप-छांव का खेल शुरू हो गया. इसके कारण उमस भी बढ़ती चली गई जिसका असर पूरे दिन रहा. यह अलग बात है कि उमस भरी गर्मी के बीच बारिश की आस बनी रही.

बारिश ने जगायी किसानों की आस

अगर देखा जाए तो बीते शनिवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि बारिश का यह अंतराल 12 से 20 घंटे का है पर रात में बारिश हो रही है जिससे किसानों की उम्मीद जग गई है. किसानों का कहना है कि अब न केवल सूख रहे बिचड़े को झुलसने से बचाया जा सकेगा बल्कि धान की रोपणी भी शुरू हो जायेगी. दरअसल, पिछले 25 मई से ही किसानों ने बिचड़ा गिराना शुरू कर दिया था पर मानसून के बेरुखी से वे निराश हो चले थे. पिछले तीन रातों से हो रही बारिश और मौसम विभाग के लगातार बारिश होने के पूर्वानुमान ने उनकी उम्मीदें बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें