23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण होने से आमजन सहित स्कूली बच्चों को काफी सुविधा होगी : महापौर

महापौर ने दो वार्डों में किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास-उद्घाटन

पूर्णिया. नगर निगम नगर निधि योजना मद से सोमवार को महापौर विभा कुमारी ने वार्ड नंबर चार एवं पांच में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जबकि वार्ड नंबर पांच में एक नवनिर्मित सड़क एवं नाला का भी उद्घाटन किया गया. महापौर ने वार्ड नंबर चार एवं पांच में डालर हाउस चौक से ओली टोला मोड़ तक प्राक्कलित राशि 1,30,19,601/-रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जबकि इसी वार्ड में डाॅ ए के पाठक के घर से स्व. कैलाश प्रसाद के घर तक नवनिर्मित सड़क एवं नाला का उद्घाटन फीता काटकर किया. शिलान्यास के मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की जरूरत शहरवासियों को महसूस हो रही थी. जब इस सड़क का निर्माण पूरा होगा तो न केवल लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि डालर हाउस से चूनापुर जाने वाली सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी और बारिश होने पर यहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. उक्त सड़क निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से की जा रही थी. सड़क निर्माण होने से आमजन सहित स्कूली बच्चों को काफी सुविधा होगी. जबकि उक्त सड़क दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से भी जोड़ती है. उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द ही डालर हाउस चौक से चूनापुर घाट तक स्ट्राम वाटर ड्रेनेज के तहत नाला का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद निर्जला देवी, कल्याणी राय, आतिश सनातनी, स्वपन घोष, अमित सोनी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, राजीव राय, बौआ पांडे, ललनेश सिंह, कुणाल किशोर, मो वसीम, राहुल मिश्रा, अरविंद साह भोला, प्रकाश जायसवाल, अवधेश सिंह, सोनी सिंह, कन्हैया झा, दिलीप चौधरी, अनिल झा, गुड्डू पाठक, जेई फैयाज जी, किशोर पाठक, अक्षय कुमार, अनिल हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें