20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था होगी सुदृढ़

बैठक में वैसे कई महत्वपूर्ण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया जहां अतिक्रमण के कारण यातायात की समस्या है.

मधुबनी . जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मधुबनी शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं महत्वपूर्ण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अपने कार्यालय कक्ष में शहर के मेयर, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त सहित सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में वैसे कई महत्वपूर्ण सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया गया जहां अतिक्रमण के कारण यातायात की समस्या है. थाना मोड़ से बाटा चौक होते हुए शंकर चौक, थाना मोड़ से गिलेशन होते हुए गांधी चौक से सप्ता तक, शंकर चौक से आरके कॉलेज तक, चभच्चा चौक से बबुना मोड़ एवं कोतवाली चौक से दरगाह तक की महत्वपूर्ण सड़कों को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. ताकि इन सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से कायम किया जा सके. डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभसियंता को स्टेडियम रोड को अविलंब मोटररेबुल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने पंडौल से रामपट्टी बाईपास सड़क निर्माण में तेजी लाने को कहा. रामपट्टी से राजनगर सड़क के निर्माण के लिए शीघ्र सभी आवश्यक कार्रवाई करने भी निर्देश दिया.13 नंबर गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए जिला विकास शाखा को पथ निर्माण विभाग एवं रेलवे से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने किरण चौक से स्टेशन तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलधिकारी ने नगर आयुक्त एवं एसडीओ सदर को लगातार अतिक्रमण अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया. ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके. बैठक में मेयर नगर अरुण राय, उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार ,एडीएम शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एसडीओ अश्वनी कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा हेमंत कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, सहायक अभियंता नगर विकास भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें