कुशेश्वरस्थान पूर्वी. बाढ़ का पानी आते ही नदी में मगरमच्छ आ गये हैं. इससे लोगों में दहशत फैल गयी है. मगरमच्छ इटहर गांव के निकट कमला बलान नदी में सोमवार की सुबह तैरता नजर आया. इसकी खबर फैलते ही नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं मगरमच्छ के नजर आन के बाद से लोग नदी में जाने से कतराने लगे हैं. मालूम हो कि नदी किनारे बसे आसपास के गांव के लोग नदी में नहाने व मवेशी को नहाने के साथ अन्य कार्यों के लिए जाते हैं. मगरमच्छ दिखाई देने के बाद अब नदी में लोगों ने जाना बंद कर दिया है. इधर, सोशल मीडिया पर नदी में मगरमच्छ होने की खबर देकर लोगों को नदी में नहीं जाने की चेतावनी भी दी जा रही है. मालूम हो कि पिछले साल भी उसरी के निकट कमला बलान नदी में मगरमच्छ देखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है