जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता गुमला. गुमला में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का समापन सोमवार को संत इग्नासियुस हाइस्कूल स्थित खेल मैदान में हुआ. इसमें अंडर-17 बालक वर्ग में संत इग्नासियुस उवि गुमला व बालिका वर्ग में संत पात्रिक उवि गुमला तथा अंडर-15 बालक वर्ग में संत इग्नासियुस विद्यालय गुमला की टीम विजेता रही. अंडर-15 बालक वर्ग में संत इग्नासियुस विद्यालय गुमला ने बरवे चैनपुर उवि को 2-1 से पराजित कर खिताब जीता. अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मैच में संत इग्नासियुस उवि गुमला ने प्रोजेक्ट उवि आदर घाघरा एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में संत पात्रिक उवि गुमला ने संत पीयूष उवि कामडारा को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी नूर आलम खां ने बताया कि जिला स्तरीय पर विजेता बनी टीमें अब राज्य स्तर पर आयोजित होनेवाली सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 में भाग लेंगी. मौके पर एडीपीओ पीयूष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आदित्य राज, सूरज कुमार श्रीवास्तव, लेखा पदाधिकारी एसएस माधुरी मिंज, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रियाश्री भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है