रांची. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में रांची जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इसमें बालक व बालिका सिंगल, डबल्स और मिक्स डबल्स इवेंट अलग-अलग आयु वर्ग के लिए आयोजित किये जायेंगे. जिसमें अंडर-09, 11, 13, 15, 17 व 19 शामिल है. पुरुष व महिला सिंगल, डबल्स व मिक्स डबल्स इवेंट का आयोजन किया जायेगा. वहीं पुरुष व महिला वर्ग के अंडर-35, 40, 45, 50, 55, 60, 65, 70 व 75 आयु वर्ग को भी शामिल किया गया है. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 15 जुलाई तक खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वहीं नाम वापसी 17 जुलाई तक होगी.
नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स ने बुल्स को 25 रन से हराया
रांची. नगड़ी क्रिकेट एकेडमी और द अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नगड़ी अचीवर्स चैंलेंजर ट्रॉफी में सोमवार को नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स ने बुल्स को 25 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाये. इसमें मनीष साहू ने 33, व रविराज सिंह ने 27 रनों की पारी खेली. दिलीप ने दो विकेट लिये. जवाब में नगड़ी अचीवर्स बुल्स की टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट पर 114 रन ही बना सकी. इसमें दिलीप मुंडा ने 56 व प्रेम राज ने 24 रन बनाये. अमृत व रविराज ने दो-दो विकेट लिये. वहीं रविराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड नगड़ी क्रिेकट एकेडमी के कोच सौमित्र पटनायक, विकास श्रीवास्तव व गौतम सिंह ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है