रजौली़
थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव निवासी अरविंद चौधरी व उनकी पत्नी जुली कुमारी पर गोतिया के लोगों ने बीते रविवार के दिन में लगभग 10 बजे जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अरविंद चौधरी द्वारा दिये आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपितों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बीते रविवार को मुरहेना गांव के एक पति-पत्नी के साथ उसके गोतिया ने मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया था. पीड़ित द्वारा मुरहेना गांव निवासी रिसाल चौधरी के पुत्र नंदू चौधरी, नंदू चौधरी की पत्नी साबो देवी व नंदू चौधरी के पुत्र चंदन चौधरी व राकेश चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसे पुलिस बलों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. प्राथमिकी में दर्ज सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया. अस्पताल से स्वास्थ्य जांच के बाद सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है