12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ में श्रावणी मेले की तैयारी शुरू

श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पथ निर्माण विभाग से खिजुरिया के पास नाला की सफाई की जा रही है.

देवघर. श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पथ निर्माण विभाग से खिजुरिया के पास नाला की सफाई की जा रही है, साथ ही पथ से पुरानी मिट्टी व कीचड़ को हटाने का काम शुरू हो गया है. नाले में टूटे हुए स्लैब को नये सिरे से लगाया जायेगा. कांवरिया पथ पर दुम्मा से खिजुरिया तक गंगा का बालू कई जगहों पर स्टॉक कर लिया गया है. एक सप्ताह के अंदर बालू बिछाने का काम चालू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही सरकारी भवनों का रंग-रोगन कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इन सरकारी भवनों में पुलिस का अस्थायी ओपी खुलेंगे.

रेलवे स्टेशनों पर कांवरियों के लिए बनने लगे पंडाल

श्रावणी मेले को लेकर रेलवे की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि रेल यात्रियों को सुविधा मिल सके. श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में भक्त ट्रेनों से बाबाधाम पहुंचते हैं. उनके ठहरने के लिए रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर रेलवे की ओर से जसीडीह स्टेशन के न्यू सर्कुलेटिंग एरिया तथा पुराने सर्कुलेटिंग एरिया और जीआरपी थाना के समीप पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया है. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, जसीडीह में तीनों पंडाल करीब 35 हजार स्क्वायर फीट में बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा देवघर स्टेशन पर करीब 20 हजार और बैद्यनाथधाम स्टेशन पर करीब 15 हजार स्वायर फीट में पंडाल बनाये जा रहे हैं. रेलवे की ओर से इस बार पंडाल के अंदर कालीन भी बिछाया जायेगा, ताकि यात्री ट्रेनों के इंतजार करने के दौरान कुछ देर तक आराम कर सके. पंडाल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें