इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर्स डे का किया आयोजन फोटो आइएमए व आइएमए वन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के सदस्यों सोमवार को मेरिन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल में डॉक्टर्स डे का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन सिंह, आईएमए के अध्यक्ष जीसी मांझी, सचिव सौरभ चौधरी, डॉ बीआर मास्टर ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने कहा कि डॉक्टर मेहनत व जज्बे के साथ काम करते हैं. मरीजों बचाने के लिए जी जान लगा देते है जिनको जानते तक नहीं है. कई बार ऐसे मरीज आ जाते है जिनको समझाना मुश्किल हो जाता है इसके बाद भी वे उनका इलाज कैसे करते है यह मुझे को अच्छी तरह पता है. कोविड काल में जब कोई मरीज को छूने से भी घबराता था उस समय डॉक्टर बिना कुछ सोचे समझे मरीजों का इलाज करते थे. इससे साबित होता है कि सही में वे धरती के भगवान है. वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि आज के समय में डॉक्टर के इलाज करने का तरीका व लोगों की डॉक्टर से उम्मीद मैच नहीं कर रहा है. इसको लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. लोगों को डॉक्टरों की भी परेशानी समझने की जरूरत है. इस दौरान डॉक्टर केएन सिंह, डॉ जीसी मांझी, डॉ बीआर मास्टर, डॉ सौरभ चौधरी ने भी अपने विचार रखें. इस दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बच्चों को सम्मानित किया. मौके पर डॉ निर्मल कुमाल, डॉ संतोष गुप्ता, डॉ एके लाल, डॉ साहिर पॉल, डॉ जुझार मांझी, डॉ एमएन सिंह, डॉ केपी दुबे, डॉ एसी अखौरी, डॉ मिंटू अखौरी सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, डॉ महेश हेंब्रम, डॉ दीपक गिरि, डॉ विनिता सहाय, डॉ पूनम मेहता, डॉ हरप्रीत सिंह, डॉ प्याली गुप्ता, डॉ संजय जौहरी, डॉ मनोज कुमार सहित शहर के कई जाने माने डॉक्टर मौजूद थे. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सम्मानित होने वाले विद्यार्थी स्व. विनोद कुमार सिंह मेमोरियल अवॉर्ड से विद्यार्थी डॉ ओइशिकी, डॉ स्मृति कुमारी व स्व. श्री कृष्णा चौधरी मेमोरियल अवॉर्ड से डॉ स्वाति कुमारी, डॉ सौम्या भारती को सम्मानित किया गया. इन चिकित्सकों किया गया सम्मानित डॉ बीआर मास्टर, डॉ स्नेहलता मुखर्जी, डॉ डी के मिश्रा, डॉ अरुण कुमार, डॉ सुलतान अली, डॉ हरप्रीत सिंह व डॉ प्याली गुप्ता, डॉ राजीव ठाकुर व डॉ पल्लवी गौतम, डॉ एसएसएन राव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है