12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: किलकारी में बच्चों को दी गयी फोटोग्राफी की जानकारी

किलकारी भागलपुर में सात दिवसीय फोटोग्राफी कार्यालय प्रारंभ हो गया है

किलकारी भागलपुर में सात दिवसीय फोटोग्राफी कार्यालय प्रारंभ हो गया है. कार्यशाला में किलकारी के सीनियर छात्र आदर्श कुमार और ऋषभ राज द्वारा बच्चों को फोटोग्राफी की गूढ़ जानकारी दी गयी. इस दौरान बच्चों को कैमरा सेटिंग्स, कैमरा लेंस, स्टूडियो लाइट के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर बच्चों को मॉडल शूट, प्रोडक्ट शूट भी किया और स्टूडियो लाइट में, स्प्लिट लाइट, ब्रॉड लाइट, रिम लाइट, रामब्रांड लाइट, बटरफ्लाई लाइट, लूप लाइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. किलकारी के कार्यक्रम पदाधिकारी साहिल राज ने बताया कि फोटोग्राफी का प्रशिक्षण देने वाले दोनों छात्र पटना में आयोजित कार्यशाला में प्रशिक्षित हैं. कार्यशाला में 25 बच्चे भाग ले रहे हैं.

ग्यारहवीं के छात्रों का अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ एडमिशन

दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के तीन माह बाद भी अब तक 11वीं कक्षा में स्टूडेंट्स का नामांकन शुरू नहीं हुआ है. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रोजाना एडमिशन को लेकर स्कूलों में पूछताछ करने पहुंच रहे हैं, लेकिन स्कूलों से भी उन्हें किसी प्रकार की सटीक जानकारी नहीं मिल रही है. जिले के कई स्कूल प्रधानों ने कहा कि स्टूडेंट्स का आवेदन ओएफएफएस पोर्टल के माध्यम से लिया गया है. ऐसी स्थिति में नामांकन को लेकर जो भी निर्देश आयेगा, वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आना है. अभी तक उनलोगों को छात्र-छात्राओं की सूची नहीं भेजी गयी है. निर्देश आते ही वे लोग नामांकन शुरू कर देंगे. इधर, कई प्रधानाध्यापकों ने बताया कि बच्चों को उधेड़बुन में रहने की जरूरत नहीं है. वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. निश्चित रूप से आसान प्रक्रिया में उनलोगों का नामांकन 11वीं कक्षा में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें