-गवाहों को प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट ने एसएसपी को स्मार पत्र भेजने का दिया आदेश-12 जुलाई को अब हो सकती है ब्रजेश ठाकुर की पेशी . मुजफ्फरपुर. बालिका गृह कांड में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे ब्रजेश ठाकुर की पेशी सोमवार को विशेष एससी/एसटी कोर्ट में नहीं हुई.कोर्ट ने पेशी के लिए 12 जुलाई की अगली तिथि तय की. वहीं गवाहों को गवाही के लिए कोर्ट में उपस्थित कराने के लिए स्मार पत्र भेजने का आदेश कोर्ट ने दिया है. पूर्व में जेल अधीक्षक ने स्वधार गृह कांड में जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर से जुड़े केस की स्टेटस रिपाेर्ट तिहाड़ जेल अधीक्षक ने विशेष एससी-एसटी काेर्ट से मांगी थी. इसमें स्वधार गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर से जुड़े केस की तारीख कब है, वह इस केस में जमानत पर चल रहा है या नहीं. केस में अबतक क्या-क्या हुआ आदि से अवगत कराने काे कहा था . यह है मामला : ब्रजेश ठाकुर की निजी संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति से बालिका गृह व स्वाधार गृह का संचालन हो रहा था. बालिका गृह कांड के खुलासे के बाद प्रशासनिक टीम स्वाधार गृह का हाल जानने पहुंची थी. उसमें ताला लगा था.जिसके बाद अधिकारियों को वहां रह रहीं 11 महिलाएं व उनके चार बच्चों की चिंता हुई.तलाशी के बाद भी महिलाएं और बच्चे नहीं मिले, जिसके बाद 30 जुलाई 2018 को महिला थाने में अपहरण के आरोप में एफआइआर की गयी थी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है