16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले बिहार आयें, माहौल देखें फिर निवेश करें : नीतीश मिश्र

श्री मिश्र ने कहा कि यह धारणा बना दी गयी है कि बिहार में उद्योग के लिए सुरक्षित माहौल नहीं है. वहां निवेश नहीं किया जा सकता. लेकिन आज के बिहार के लिए यह धारणा गलत है.

कोलकाता. बिहार अब हर दृष्टिकोण से बदल गया है. मौजूदा सरकार बदलते बिहार में नये उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान कर रही है. उद्यमियों से अपील है कि वे पहले बिहार आयें. वहां उद्योग के अनुकूल माहौल को महसूस करें, फिर निवेश का फैसला लें. ये बातें बिहार के उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहीं. वह सोमवार को यहां एक पांच सितारा होटल में आयोजित बिहार इन्वेस्टर्स मीट में बोल रहे थे.

श्री मिश्र ने कहा कि यह धारणा बना दी गयी है कि बिहार में उद्योग के लिए सुरक्षित माहौल नहीं है. वहां निवेश नहीं किया जा सकता. लेकिन आज के बिहार के लिए यह धारणा गलत है. बिहार के बारे में कोई भी राय बनाने से पहले वहां जाकर उद्योग के अनुकूल माहौल को महसूस करें. श्री मिश्र ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बिहार में कई बड़ी कंपनियां उद्योग लगा चुकी हैं. बिस्कुट निर्माता कंपनी ब्रिटानिया भी बिहार में अपना प्लांट लगा रही है. एचसीएल भी अपनी नयी यूनिट खोल रही है. कोका कोला एवं पेप्सिको जैसी कंपनियां अपने प्लांट का विस्तार कर रही है.

बिहार सरकार के पास उद्योग के लिए पर्याप्त जमीन है. उद्योगपतियों को जमीन मालिकों से जमीन खरीदने की जरूरत नहीं.

बिहार में उपभोक्ताओं व श्रमिकों की कमी नहीं

मंत्री ने कहा कि बिहार की आबादी 14 करोड़ है, जो पूरे देश की आबादी का 10 प्रतिशत है. यहां उपभोक्ता और श्रमिक की कोई कमी नहीं है. इस राज्य से नेपाल एवं भूटान के बाजार तक भी पहुंच आसान है. नये उद्योग लगाने के लिए बिहार सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है. अन्य राज्यों में सिंगल विंडो में भी कई विंडो छिपे होते हैं. लेकिन बिहार के सिंगल विंडो सिस्टम में अन्य विंडो की गुंजाइश नहीं है. श्री मिश्रा ने उद्यमियों से बिहार में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार सरकार उन्हें जमीन, सब्सिडी के साथ हर सुविधाएं मुहैया करायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें