प्रतिनिधि, बैरकपुर.
कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड 28 की पार्षद से दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पार्षद श्रीतमा भट्टाचार्य जब श्रीपल्ली समिति कार्यालय की जांच करने पहुंचीं, तो वहां तृणमूल नेता अमित साहा उर्फ लाल मोहन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
अपशब्द कहे. पार्षद ने अमित साहा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, तृणमूल नेता अमित साहा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उधर, इस मामले में मदन मित्रा ने कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी है. सौगत राय का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है