सुशील कुमार सुमन, डॉ संजय कुमार और मो जैनुद्दीन अंसारी को पटना मुख्यालय के सहायक निबंधन महानिरीक्षक की जिम्मेदारी संवाददाता, पटना निबंधन विभाग में सहायक निबंधन महानिरीक्षक से लेकर जिला अवर निबंधक और अवर निबंधक स्तर के सात दर्जन से अधिक पदाधिकारियों का तबादला हुआ है. आधा दर्जन प्रमंडलों में नये सहायक निबंधक महानिरीक्षकों (एआइजी) की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सात दर्जन से अधिक जिला और अवर निबंधकों की जिम्मेदारी भी बदल गयी है. विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.सुशील कुमार सुमन, डाॅ संजय कुमार और मो. जैनुद्दीन अंसारी को पटना मुख्यालय में सहायक निबंधक महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. रीवा चौधरी को पटना प्रमंडल, नीलेश कुमार को मगध प्रमंडल, निगम प्रकाश ज्वाला को सारण प्रमंडल, राकेश कुमार को तिरहुत प्रमंडल, शहवाज आलम को पूर्णिया प्रमंडल और मो. जावेद अंसारी को दरभंगा प्रमंडल के नये एआइजी का पद मिला है. इसके अलावा रविरंजन को पटना, सुमेश्वर कुमार को गया, विनय सौरभ को भागलपुर, स्वीटी सुमन को दरभंगा, सीमा कुमारी को सहरसा, अमित कुमार मंडल को समस्तीपुर, ऋषिकेश साहपुरी को सासाराम, असीत कुमार सिंह को बक्सर समेत दो दर्जन जिलों में नये जिला अवर निबंधक बनाये गये हैं. वहीं निबंधन विभाग ने 55 अवर और संयुक्त अवर निबंधकों का भी तबादला किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है