पटना. छुट्टी की मियाद पूरी होने के बाद भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक ने विभाग में अपना योगदान नहीं दिया. दरअसल, श्री पाठक शिक्षा विभाग में जब थे तब वे 30 जून तक के लिए वे छुट्टी पर चले गये थे. इस बीच राज्य सरकार ने उनका तबादला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया गया, जबकि राजस्व एवं भूूमि सुधार विभाग के एसीएस दीपक कुमार सिंह का तबादला ग्रामीण कार्य विभाग में कर दिया गया. श्री पाठक के छुट्टी से लौटने तक इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दीपक कुमार सिंह को ही दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है