12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने अमरदीप को मारी थी गोली, पांच गिरफ्तार

अकबर मर्डर केस का भी हुआ खुलासा : हत्या में प्रयुक्त हथियार और लूटपाट का सामान बरामद

मनईटांड़ झारखंड ऑफिस के पास रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र अमरदीप भगत उर्फ राहुल हत्याकांड का खुलासा 10 दिनों के बाद हो गया. पुलिस ने इस हत्याकांड में गोली मारने वाले हीरापुर डोमपाड़ा निवासी प्रेम डोम उर्फ सोना उर्फ सोनू बाबू के अलावा जेसी मल्लिक रोड निवासी आकाश राम, माडा कॉलोनी प्रेम नगर निवासी सन्नी मंडल, मास्टरपाड़ा निवासी मुकेश कुमार व भूली ओपी क्षेत्र के झारखंड मोड़ निवासी बिट्टू कुमार उर्फ टकलू को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, लूटा हुआ पर्स, सोने की अंगूठी और चार जिंदा गोली बरामद किया है. यह जानकारी एसएसपी एचपी जनार्दनन ने सोमवार को अपने कार्यालय में जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, साइबर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, बैंक मोड़ प्रभारी वकार हुसैन व अन्य मौजूद थे.

लूटपाट को लेकर की गयी हत्या :

एसएसपी ने बताया कि 21 जून को अहले सुबह ही अमरदीप लॉ कॉलेज की तरफ गया था. उस दौरान वहां पहले से ये लोग मौजूद थे. पहले तो अपराधियों ने अमरदीप को रोका और लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन अमरदीप के विरोध जताने पर प्रेम ने पिस्टल निकालकर उसपर दो गोली दाग दी. गोली मारने के बाद उसकी सोने की अंगुठी, पर्स और मोबाइल लूट कर फरार हो गये. बाद में जख्मी हालत में अमरदीप को लोग अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक की मां सोनी देवी के फर्द बयान पर धनबाद थाना में कांड सं0-297/2024 दर्ज किया गया.

आकाश की गिरफ्तारी से खुला राज :

घटना के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार पुलिस के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित की गयी. एसआइटी को टेक्निकल व आम लोगों के सहयोग से कांड में संलिप्त आकाश राम की जानकारी मिली और पता चला कि वह अपराधी किस्म का है. उसके पास हथियार भी है. इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे एक कट्टा के साथ पकड़ा. पूछताछ के दौरान उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बताया कि उस दिन घटना में उसके साथ प्रेम डोम उर्फ सोना उर्फ सोनू बाबू, सन्नी मंडल, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार उर्फ टकलू भी था. सबको पकड़कर पूछताछ के बाद पूरे कांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने इस मामले में प्रयुक्त पिस्टल, गोली, दो बाइक व लूट के सामान जब्त किये.

प्रेम व आकाश ने अकबर को मारी थी गोली :

पुलिस ने जब पांचों से पूछताछ की, तो उन लोगों ने बताया कि इसके पहले भी 31 मई की सुबह विवाद होने पर अपने दोस्त अकबर की हत्या गोली मारकर कर दी थी. उस हत्याकांड में भी पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल पाया था. अकबर कचरा चुनकर जीवन यापन करता था. इस मामले में भी उद्भेदन हो गया. उन लोगों ने बताया कि आपसी विवाद में प्रेम और आकाश राम ने ही गोली मारकर अकबर की हत्या की थी.

बरामद सामान :

काले रंग की अपाची बाइक (जेएच10 सीएफ 3401), बिना नंबर की काले व सफेद रंग की पल्सर बाइक, एक कट्टा, एक आठ एमएम का जिन्दा कारतूस, एक पिस्टल, 7.65 एमएम के तीन जिंदा कारतूस, मोबाइल, मृतक की सोने की अंगुठी, पर्स एवं अन्य कागज. छापेमारी दल में सदस्य : छापेमारी दल में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार पुलिस, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, बैंकमोड़ थाना प्रभारी वकार हुसैन, धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें