25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lonavala Tragedy: लोनावाला के झरने में बहने वाला परिवार यूपी के बिजनौर का था, तीन के शव मिले

Lonavala Tragedy: लोनावाला में झरने के तेज बहाव में फंसकर डूबने वाला परिवार छुट्टी मनाने गया था. परिवार में चार बच्चे भी थे.

लखनऊ: महाराष्ट्र के लोनावाला (Lonavala Tragedy) भुशी बांध के झरने में बहने वाला परिवार यूपी को बिजनौर का था. ये परिवार कई साल पहले रोजगार के लिए पुणे में बस गया था. वहीं से परिवार के सात लोग भुशी बांध घूमने गए थे. यहीं परिवार के पांच लोग हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने अभी तीन शव बरामद किए हैं. अन्य की तलाश जारी है.

तीन के शव मिले, दो लापता

बिजनौर के धामपुर के अमखेड़ा गांव के निवासी रफीक अहमद के अनुसार उनका भाई लियाकत अंसारी परिवार सहित पुणे में रहता था. रविवार को परिवार के सात लोग पुणे के लोनावाला में भुशी बांध गए थे. इसी दौरान झरने में बहाव तेज हो गया. इससे सभी लोग पानी में बहने लगे. दो लोग किसी तरह बच कर बाहर निकल आए, लेकिन पांच लोग लापता हो गए. मृतकों में शाइस्ता अंसारी (36), अमिमा अंसारी (13), उमेरा अंसारी (8) के रूप में हुई है. अदनान अंसारी (4) और मारिया सैय्यद (9) अभी लापता हैं. बिजनौर से परिवार के अन्य सदस्य पुणे रवाना हो गए हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लोनावाला (Lonavala Tragedy) की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसमें परिवार के लोग झरने के बीच में एक चट्टान पर एक-दूसरे को पकड़कर खड़े हैं. चारों तरफ से तेज रफ्तार में पानी बह रहा है. जाने बचाने के लिए चीखते चिल्लाते परिवार की मदद के लिए लोग भी प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले कि उन तक मदद पहुंचती, सभी सातों लोग पानी के तेज बहाव में बह गए. दो लोगों के किसी तरह बचने की सूचना है. दो लापता लोगों का अभी नहीं पता चल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें