Jharkhand Weather: रांची-राजधानी रांची समेत झारखंड में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई है. कई जगहों पर सोमवार की देर रात से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में 8 जुलाई तक बारिश की संभावना है. 4 जुलाई तक कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
झारखंड में कई स्थानों पर आठ जुलाई तक बारिश की संभावना है. तीन व चार जुलाई को राज्य के उत्तर पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, हजारीबाग, खूंटी, बोकारो, गुमला एवं रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि धनबाद और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश से किसानों में खुशी
सिमडेगा जिले के जलडेगा क्षेत्र में रात से हो बारिश हो रही है. इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश से खेतों में पानी भर गया है. सूखे नदी-नालों में भी पानी भर गए हैं. वर्षा के कारण जलडेगा बाजारटांड़ परिसर, मुख्य पथ, ब्लॉक गेट सहित कई स्थानों पर जल जमाव हो गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. महावीर चौक कोनमेरला, गांगुटोली मुख्य पथ पर जगह-जगह पानी का जमाव होने के कारण कीचड़ एवं गंदगी पसर गयी है. इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश होने से किसानों में खुशी देखी जा रही है, लेकिन बारिश नहीं थमने के कारण वे धान का बिचड़ा नहीं कर पा रहे हैं.
Also Read: Jharkhand Weather: रांची समेत इन इलाकों में आज बारिश के आसार, 4 जुलाई से कम होगा मॉनसून का असर
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के 15 जिलों में 3 घंटे में आंधी के साथ भारी वर्षा-वज्रपात की चेतावनी