केनगर. डॉक्टर्स डे पर कैलाश सुशील नर्सिंग संस्थान एंड अजय हॉस्पिटल, गणेशपुर परोरा के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर अजय हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट डॉ एसके सिन्हा और संस्थान के चेयरमैन रंजीत रमण द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया. मौके पर संस्थान के चेयरमैन ने कहा कि आज स्वास्थ्य सेवा पहले से कहीं ज़्यादा जटिल हो गई है. अपनी उंगलियों पर ज़्यादा से ज़्यादा प्रगति, उपकरण और जानकारी के साथ, डॉक्टरों के पास हर दिन अपने रोगियों का निदान और उपचार करने का एक ज़बरदस्त काम है. यह उन लोगों को सम्मानित करने का दिन है जो साल के 365 दिन हमारे साथ रहते हैं. हर शहर और अस्पताल में, हमारी सेना में और हमारे ग्रामीण समुदायों में, डॉक्टर अपने रोगियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा का मार्ग प्रशस्त करते हैं. साथ ही डायरेक्टर द्वारा संस्थान के सुपरिटेंडेंट डॉ. एस के सिन्हा को सम्मानित किया गया. डॉक्टर ने कहा कि आज डा विधान चन्द्र रॉय के द्वारा ये डॉक्टर दिवस शुरूआत की गई थी. साथ ही डॉक्टर दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर संस्थान के मैनेजर निरंजन दास, नर्स अभिलाषा कुमारी, ज्योति कुमारी, स्वर्ण लता कुमारी एंव संस्थान के कर्मी मलिका हयात, निखख्त खातून, विजय पासवा और टीचर मोनिका टुड्डू, प्रियसी कुमारी, राघव कुमार एवं संस्थान के छात्र छात्रा उपस्थित थे. फोटो. 2 पूर्णिया 10- मौके पर उपस्थित संस्थान के डायरेक्टर, छात्र-छात्रा एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है