बैसा. बीते सोमवार को सुबह हुई तेज बारिश ने विद्युत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. तेज बारिश के बाद से बैसा प्रखंड के कई इलाकों में बिजली गुल है. बिजली नहीं रहने की वजह से जहां लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी. वहीं लोग उमस भरी गर्मी में परेशान रहे. जबकि सुबह से पानी के लिए भारी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा. हालांकि बिजली विभाग फॉल्ट ढूंढ कर दुरुस्त करने में व्यस्त दिखा. वर्षा रुकने के बाद से ही विभाग के कर्मी विद्युत सेवा बहाल करने में जुटे थे परंतु समाचार लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. इस संबध में विद्युत विभाग के जेई सुमित कुमार ने कहा कि टेक्निकल टीम काम कर रही है. फॉल्ट को दूर किया जा रहा है. कुछ ही घंटे में बिजली सेवा बहाल हो जाएगी. विभाग पूरी तरह एक्टिव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है