संवाददाता, पटना बारिश के आते ही शहर में कई इलाकों में जलजमाव की समस्या होनी शुरू हो जाती है. इनमें सिर्फ मुहल्ले नहीं बल्कि शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं. पिछले दो दिनों से हुई बारिश की वजह से मगध महिला कॉलेज के बाहर जलजमाव हो गया है. ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है, जब ऐसा जलजमाव हुआ है. यह पिछले कई सालों से होता आ रहा है. जब भी बारिश होती है गेट के पास पानी जम जाता है. इससे छात्राओं को कॉलेज आने-जाने में परेशानी होती है. इसका मुख्य कारण कॉलेज के गेट के पास समतल जमीन का नहीं होना है. इसके साथ ही हाल में मेट्रो कंस्ट्रक्शन का कार्य भी शुरू हुआ है, यह भी इसका एक कारण है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस समस्या को लेकर पटना नगर निगम को कई बार चिट्ठी भी लिखी गयी है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. मंगलवार को पटना नगर निगम और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को कॉलेज की ओर से चिट्ठी लिखी गयी है. बता दें कि कॉलेज में बुधवार से नये सत्र की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में पहली बार छात्राएं कॉलेज अपने इंडक्शन मीट के लिए आयेंगी. ऐसे में जलजमाव की वजह से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है