पाकुड़. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिरसा चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने कहा कि सदन की कार्यवाही में राहुल गांधी द्वारा देश के हिन्दुओं को हिंसक कहकर अपमानित कर गहरा आघात पहुंचाये जाने एवं पूरे इंडी गठबंधन द्वारा उनके तुष्टिकरण की ऐसी गंदी राजनीति का खुलकर समर्थन किये जाने के विरोध में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया है. कहा कि राहुल गांधी एवं इंडी गठबंधन अपने इस घोर निंदनीय कथन एवं कृत्य के लिए पूरे देश के हिन्दुओं से माफी मांगे, अन्यथा भाजपा एवं देश के हिन्दू इस बात को कभी नहीं भूलेंगे और आगामी चुनाव में उनको कड़ा सबक जरूर सिखायेंगे. वहीं पुतला दहन के पूर्व जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसमें 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती दिवस पर ”एक पेड़ मां के नाम“ कार्यक्रम के तहत एक पेड़ लगाने, मतदाता सूची से डिलीट पाये गये या नये मतदाताओं को जोड़ने की बात कही गयी. जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए धरना-प्रदर्शन करने की बात कही गयी. इस दौरान वेणी प्रसाद गुप्ता, दुर्गा मरांडी, मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी, अनुग्राहित प्रसाद साह, दानियल किस्कु, देवीधन टुडू, हिसाबी राय, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, राजेन्द्र शेखर सिंह, तपन मंडल, शर्मिला रजक, किस्टू सोरेन, अजित रविदास, मंगल हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है