16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पनार नदी में तेजी से हो रही कटाव के चलते भयभीत हैं मदरसा के बच्चे

दारूल उलूम रशिदिया जकीर चौक बेलवा के निकट तेजी से हो रहा है नदी का कटाव

पनार नदी में तेजी से हो रही कटाव के चलते भयभीत हैं मदरसा के बच्चे -दारूल उलूम रशिदिया जकीर चौक बेलवा के निकट तेजी से हो रहा है नदी का कटाव बिजली, सड़क व अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं यहां के लोग प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 09 जकीर चौक के निकट पनार नदी में तेजी से कटान हो रहा है. जिसको लेकर यहां पर सड़क के ठीक बगल में स्थित दारूल उलूम रशिदिया जकिर चौक बेलवा के नजदीक तेजी से हो रहे कटान से मदरसा के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. जिसको लेकर मदरसा के बच्चे व उस्ताद के अलावा ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो सड़क टूटने के बाद नदी की धारा मदरसा को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लेगा. मदरसा में पढ़ने वाले बच्चे काफी भयभीत हैं. उन्होंने अररिया के जिला पदाधिकारी, सांसद, विधायक सह पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन जो पहले आपदा मंत्री रह चुके हैं. सभी से इस समस्या पर ध्यान देते हुए इसके कटाव को रोकने की मांग की है. मालूम हो कि इस मदरसा में दूर दराज इलाके के लगभग दो सौ गरीब बच्चे हॉस्टल में रहकर तालीम हासिल करते हैं. मदरसा के हेड मौलाना नबी हसन ,मो सरफराज ,मो मुख्तार,एजाज व मोहम्मद ने कहा की ये इलाका चारो तरफ नदी से घिरा है .एक तरफ अजगरा धार पर दस वर्ष पूर्व बना अधूरा पूल रहने के कारण पूरी तरह बंद है ,दूसरी तरफ बैरगाछी चौक तक जाने वाली सड़क पर बना दो पूल भी पिछले वर्ष बह जाने के कारण बंद है ,अब सिर्फ सूर्यापुर से मात्र एक रास्ता बच गया है. अगर नदी के कटाव से जकिर चौक के निकट कटान हो गया तो यहां के पूरी तरह पानी से घिर जाएंगे. इसलिए यहां के प्रतिनिधि व आपदा विभाग को इसपर विशेष ध्यान देते हुए कटाव को रोकने ,नदी की दिशा बदलने को लेकर चिरान करने व सड़क किनाने बोल्डर पिचिंग करने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया की यहां बिजली की गंभीर समस्या जिसको लेकर लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है.अब तो किरासन तेल भी सरकार द्वारा नही दिया जाता है ऐसे में अंधेरा के कारण बच्चे रात में पढ़ नही पाते है. सभी लोगों ने इस समस्या को समाधान के लिए अपने निर्वाचित जन प्रतिनिधि और विभाग से जल्द समाधान की मांग की है. ———————————————– विद्यालय में उपकरण की चोरी, दिया आवेदन प्रतिनिधि, भरगामा थाना क्षेत्र के सड़क के किनारे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बडहुआ में बीती सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कार्यालय के दरवाजा को तोड़कर कमरा में रखें बैट्री, इन्वर्टर, एम्प्लिफायर,माइक,हाॅर्न का यूनिट,एमडीएम का थाली, तीन पंखा चोरी कर फरार हो गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने इस बाबत मंगलवार को भरगामा थाना में आवेदन दिया है. प्राधानाध्यापक ने अपने आवेदन में अज्ञात चोरों व असामाजिक तत्व द्वारा विद्यालय में चोरी किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मंगलवार के सुबह ग्रामीणों द्वारा उन्हें फोन पर इसकी सूचना मिली है. जब मैंने विद्यालय पहुंचा तो मैंने पाया कि विद्यालय का दरवाजा को तोड़कर कमरा में रखे बैट्री, इन्वर्टर, एम्प्लिफायर,माइक,हाॅर्न का यूनिट,एमडीएम का थाली,तीन पंखा व विद्यालय के कुछ जरूरी कागजात चोर ले गए हैं. उन्होंने बताया विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व ग्रामीणों को बुलाकर दिखा दिया गया है. इनलोगों का कहना है कि सूर्यास्त होने के पश्चात विद्यालय के दूसरे मंजिल पर कुछ युवक आकर सनफिक्स, शराब व स्मैक पिया करता है. शायद उन्हीं लोगों के द्वारा यह अपराध किया गया है. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. छानबीन कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें