19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोकीहाट प्रखंड उपप्रमुख पद पर नाजमीन निर्विरोध निर्वाचित घोषित

कुल 35 में से 33 समिति सदस्य बैठक में रहे उपस्थित जबकि दो अनुपस्थित

कुल 35 में से 33 समिति सदस्य बैठक में रहे उपस्थित जबकि दो अनुपस्थित प्रतिनिधि, जोकीहाट अनुमंडल कार्यालय अररिया में उपप्रमुख पद के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैठक आयोजित की गयी. जोकीहाट प्रखंड के कुल 35 में से 33 समिति सदस्य बैठक में उपस्थित होकर सर्वसम्मति से उपप्रमुख पद पर नाजमीन को चुना. नाजमीन पति मोईज भंसिया पंचायत की पंचायत समिति हैं. शुरू से ही उनकी उपप्रमुख पद पर आसीन होने की हसरत थी जो आज पूरी हो गयी. बैठक में निवर्तमान उपप्रमुख शगुफ्ता शाहीन व भगवानपुर पंचायत के समिति सदस्य कैयूम बैठक में शामिल नहीं हुए. उपप्रमुख पद पर भंसिया पंचायत की समिति सदस्य नाजमीन पति मोईज को समिति सदस्यों ने निर्विरोध चुन लिया. अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार की देखरेख में चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुआ. एसडीओ द्वारा उपप्रमुख पद के लिये नाजमीन के नाम की घोषणा होते ही अनुमंडल परिसर में उपस्थित उपप्रमुख समर्थकों ने फूल माला से नवनिर्वाचित उपप्रमुख को लाद दिया. समिति सदस्यों ने अबीर गुलाल लगाकर गर्मजोशी से एक दूसरे को मुबारकबाद दी. उपप्रमुख पद के लिये आम सहमति जुटाने में भगवानपुर पंचायत के युवा समाजसेवी शहजाद आलम का महत्वपूर्ण भूमिका रही है. शहजाद आलम किंग मेकर की भूमिका में शुरू से अंत तक डटे रहे. उन्होंने ही समितियों को गोलबंद करने में सफलता पायी. वह प्रमुख खुर्शीदा को भी दोबारा प्रमुख बनाने में पूरी तरह सक्रिय थे. शहजाद उपप्रमुख पद के लिये आम सहमति जुटाने में अहम भूमिका निभायी. नव निर्वाचित उपप्रमुख नाजमीन ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उनपर समिति सदस्यों ने जो भरोसा जताया है. उसके लिये हम उनका आभार व्यक्त करते हैं. उपप्रमुख पद की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करुंगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख खुर्शीदा, रब्बानी, समिति सदस्यों में हुसैन आजाद लड्डू, फिरोज आलम, राही, शोहराब, अफजल हुसैन, अजयनंद ठाकुर, तालिब हसन, अय्यूब, आरिफ, शाएक, कासिफ, मनव्वर, दाऊद, कलाम कलीम, इश्तियाक, सलाम, राजेश मिश्रा, रईस सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे. —————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें