12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के बर्दवान शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जिला प्रशासन व बर्दवान नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के बर्दवान शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जिला प्रशासन व बर्दवान नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा करके लगायी गयी दुकानों को तोड़ दिया गया.

अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ एसयूसीआइ के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद अपमी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन भी महकमा शासक को सौंपा गया. वहीं, कर्जन गेट के पास धरना प्रदर्शन किया गया. इस कार्रवाई को नगरपालिका, जिला प्रशासन व पुलिस की ज्यादती बताते हुए पीड़ित व्यापारियों ने नारेबाजी की. आरोप लगाया कि आम चुनाव में शहर से तृणमूल कांग्रेस को जनसमर्थन नहीं मिला, इसलिए द्वेषवश यहां उच्छेद अभियान चला कर राजनीतिक कसर निकाली जा रही है. ध्यान रहे कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के बाद राज्यभर में अतिक्रमण पर कठोरता दिखायी जा रही है. हालांकि मुख्यमंत्री ने अभियान पर एक माह का ब्रेक लगा कर अवैध रूप से काबिज व्यापारियों व दुकानदारों को स्वत: पीछे हटने का समय दिया है. इस बीच सरकारी जमीन, फुटपाथ समेत सड़कों के किनारे अवैध कब्जे को नगरपालिका व प्रशासन की ओर से बुलडोजर चला कर हटाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें