फारबिसगंज आगामी 12 जुलाई को होने वाले एडवोकेट एसोसिएशन फारबिसगंज के चुनाव को लेकर नाम निर्देशन के दूसरे दिन मंगलवार को दो अलग अलग पद के लिए कुल दो अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थियों ने कमेटी के सदस्य अधिवक्ता तिलकधारी यादव,अनिल कुमार सिंहा, सुमन मिश्रा के मौजूदगी में निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता दिलीप वर्मा के समक्ष पहुंच कर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बताया जाता है कि नाम निर्देशन पत्र भरने के दूसरे दिन एडवोकेट एसोसिएशन फारबिसगंज के महासचिव पद के लिए अधिवक्ता सुरेश प्रसाद साह पिता किशन लाल साह ने व कोषाध्यक्ष पद के लिए एसोसिएशन के निवर्तमान कोषाध्यक्ष अधिवक्ता तरुण कुमार कुमार सिन्हा पिता स्व शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता दिलीप वर्मा के समक्ष दाखिल किया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता दिलीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन तक अलग अलग पद के लिए कुल पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए महज एक अभ्यर्थी अधिवक्ता विश्वजीत प्रसाद पिता राम विलास राय ने व उपाध्यक्ष पद के लिए भी महज एक अभ्यर्थी अधिवक्ता युक्तिनाथ झा पिता स्व पूर्णदेव झा व महासचिव पद के लिए भी महज एक अभ्यर्थी सुरेश प्रसाद साह पिता किशन लाल साह नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. जबकि कोषाध्यक्ष के पद के लिए दो अभ्यर्थी अधिवक्ता अरविंद कुमार कंठ पिता स्व रामनारायण कंठ व निवर्तमान कोषाध्यक्ष अधिवक्ता तरुण कुमार सिन्हा पिता स्व शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि नामांकन की प्रक्रिया 03 जुलाई 2024 तक चलेगा. मौके पर अधिवक्ताओं में भास्कर देव,संजय कुमार यादव,चंद्रानंद यादव,सतेंद्र कुमार,वेदानंद भारती,प्रभाकर कुमार देव,पीएन मिश्रा,ललित मोहन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है