वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉनसून की दस्तक के बाद पहली बार शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जिला में 100 एमएम बारिश हुई है. सुबह से ही काले घने बादलों के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गयी थी. दाेपहर के 12 बजे के बाद तेज बारिश होने लगी. रुक-रुक कर शाम के चार बजे तक फुहारें पड़ती रहीं. मौसम बदलने के साथ पारा में गिरावट से लंबे समय से उमस व गर्मी झेल रहे लोगों को सुकून हुआ. बीते 24 घंटे में चार डिग्री के करीब पारा नीचे लुढ़क गया. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से 7 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है. जिस वजह से सभी जिलों में अच्छी वर्षा हो सकती है. वहीं आमतौर पर मध्यम वर्षा के आसार है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रहेगा. इस बीच पुरवा हवा चलने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है