11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध टूटने व फाटक खोले जाने से खेत में भरा पानी

बांध टूटने व फाटक खोले जाने से 17 हेक्टेयर खेत में भरा पानी

भीम बराज की बायीं मुख्य नहर में पानी आते ही नहर का बांध टूटने से दो गांव के 10 हेक्टेयर खेत पहले से ही डूबा हुआ था. वहीं अब फाटक खोलकर और पानी छोड़ दिया गया. इससे और सात हेक्टेयर खेतों में पानी भर गया है. इस तरह खेती योग्य 17 हेक्टेयर जमीन पानी में डूब गयी है. किसानों ने कहा कि उनके लिए भारी विपत्ति आ गयी है. धान का बीज भी डुबा हुआ है और दो गांव के खेत में पानी भरने से बीज नहीं डाला जा सकता है. जबकि भंडरिया से नीचे दर्जन भर गांव है जहां इसी नहर से पटवन करके खेती होती है. लेकिन शुरू में ही करीब तीन किलोमीटर में नहर साफ नहीं होने और बांध टूट जाने के कारण पानी आगे नहीं जा रहा है. इससे उन गांवों में भी धान का बीज डालना पूरी तरह बाधित हो गया है. इन गांवों में मोखापी, कोर्गाई, जयनगरा, भुड़वा, खरौंधा, बबुरा, कोइरियाडीह, कसनप और सुंडीपुर शामिल हैं. दो दर्जन से अधिक किसानों के सैकड़ों परिजन इन्हीं खेतों की फसल पर आश्रित हैं. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी टूटे हुए बांध की मरम्मत एवं जाम पड़े नहर की सफाई की दिशा में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें