21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagapur_News अभी भी जिले के 43 स्कूलों में शिक्षक नहीं बना पा रहे हैं ऑनलाइन अटेंडेंस

43 स्कूलों के शिक्षक अभी भी नहीं बना रहे ऑन लाइन अटेंडेंस

ऑनलाइन हाजिरी शुरू होने के पांच दिन बाद भी अब तक जिले के 43 स्कूल ऐसे हैं, जहां के एक भी शिक्षक ने ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाया है. जिला शिक्षा कार्यालय ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर यहां आ रही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी ओर जिले के 1962 स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन स्कूलों में भी शत-प्रतिशत शिक्षक हाजिरी नहीं बना पा रहे हैं. इधर, राज्य के सभी स्कूलों में आने वाले एक से दो दिनों में गेट लोकेशन बदलने का एक्सेस सिर्फ प्रधानाध्यापक के पास रहेगा. शिक्षकों के आइडी से गेट लोकेशन बदलने का ऑप्शन फ्रीज करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने मैसेज सर्कुलेट कर दिया है. अब जैसे-जैसे जिन जिलों में स्कूल अटेंडेंस की संख्या जीरो होती जायेगी, वहां पर इस एक्सेस को प्रधानाध्यापक के लॉगिन आइडी में शिफ्ट कर दिया जायेगा. एमआइएस प्रभारी मनोज शाही ने बताया कि जिले के 2005 स्कूलों में से दो जुलाई को 1962 स्कूलों में आनलाइन अटेंडेंस बनाया गया है. अब सिर्फ 43 स्कूल ऐसे बचे हैं, जहां स्कूल अटेंडेंस जीरो है. इस पर काम किया जा रहा है. एक से दो दिनों में सभी स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस बनने लगेगा. ऑनलाइन अटेंडेंस के लिए बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा मंगलवार को दिन भर ऑनलाइन अटेंडेंस की निगरानी करते रहे.

नेता प्रतिपक्ष के भाषण के विरोध में निकाला आक्रोश जुलूस

सोमवार को संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिये गये भाषण का भागलपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध व्यक्त करते हुए आक्रोश जुलूस निकाला है. इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने स्लोगन और तख्ती के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे. जुलूस लोहा पट्टी, भेरायटी चौक, खलीफाबाग, सुजागंज होते हुए रेलवे स्टेशन स्थित बाबा साहब अम्बेडकर चौक पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंक डाला. जुलूस का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार कर रहे थे. कार्यक्रम में महादेव साह, राही, सोनू, चंदन कुशवाहा, बबलू केशरीजी, जगदीश, सुभाष, नन्द किशोर, राजकिशोर, अंकित, मुकेश पासवान, जितेन्द्र, रामदेव व अन्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें