21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ कॉलेज सेंटर से पकड़ाया फर्जी छात्र

टीएनबी लॉ कॉलेज सेंटर से दूसरे के बदले परीक्षा देते एक छात्र को पकड़ा गया है. मौके से पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया है.

टीएनबी लॉ कॉलेज सेंटर से दूसरे के बदले परीक्षा देते एक छात्र को पकड़ा गया है. मौके से पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया है. केंद्राधीक्षक डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने मामले में बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दरअसल, मंगलवार को टीएनबी लॉ कॉलेज सेंटर पर चल रही पार्ट थ्री परीक्षा में प्रथम पाली में ऑनर्स पेपर राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी. बीएन कॉलेज के मूल छात्र देवराज कुमार को परीक्षा में शामिल होना था. लेकिन उसके बदले फर्जी छात्र सूरज कुमार बैठ कर परीक्षा दे रहे थे. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के कुछ देर बाद वीक्षक ने कमरा के सभी छात्रों का एडमिट कार्ड से उनका चेहरा मिलान करने लगे. इसी क्रम में देवराज कुमार के बदले परीक्षा दे रहे सूरज कुमार का एडमिट कार्ड जांच किया गया. एडमिट कार्ड पर चिपकाया गया फोटो को लेकर संदेह हुआ. वीक्षक द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने के बाद फर्जी छात्र सूरज कुमार ने सारा कुछ बता दिया. उधर, सेंटर के केंद्राधीक्षक डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने बरारी थाना की पुलिस को सूचना दिया. कॉलेज प्रशासन की तरफ से मामले मूल व फर्जी छात्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही परीक्षा से निष्कासित भी कर दिया गया है. फर्जी छात्र सूरज कुमार नाथनगर के राघोपुर टिकर का रहने वाला बताया जा रहा है. केंद्राधीक्षक ने कहा कि पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए फर्जी छात्र को पुलिस को सौंप दिया गया है. हालांकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें