बेतिया. महज करीब दो माह पूर्व ही बीपीएससी से बहाल अंग्रेजी शिक्षक अपनी ही छात्राओं से छेड़खानी में आरोपित होकर जेल भेजे जाने पर निलंबित कर दिए गए हैं. निलंबित शिक्षक सुमित रंजन नरकटियागंज अंचल के मल्दा मल्दी मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं. जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार ने उपरोक्त जानकारी के साथ यह भी बताया कि इसी कांड दबाने और आरोपित के पक्ष में अभिभावकों से बवेला मचाने को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रखंड शिक्षक संजय कुमार बैठा को पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने की तिथि से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए दो सप्ताह के अंदर कठोर वृहद आरोपित करते हुए इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है. डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि शिकारपुर थाना कांड संख्या 292/24 में वर्णित घटना को लेकर गोल मटोल रिपोर्ट सौंपने की कर्तव्यहीनता को लेकर नरकटियागंज के प्रभारी बीइओ उमेश प्रसाद (मूल पदस्थापन भितहा अंचल) से भी उनकी कर्तव्यहीनता को लेकर जवाब तलब किया गया है. स्थापना संभाग के डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आदेश के आलोक में निलंबित किए गए बीपीएससी से बहाल अंग्रेजी शिक्षक सुमित रंजन की निलंबन अवधि तक के लिए बैरिया बीआरसी कार्यालय को उनका मुख्यालय बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है