19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवानी व पिपरौलिया में किसान चौपाल का हुआ आयोजन

पिपरौलिया व नवानी पंचायत में मोटा व पौष्टिक अनाज उत्पादन को लेकर किसान चौपाल का आयोजन किया गया.

झंझारपुर . पिपरौलिया व नवानी पंचायत में मोटा व पौष्टिक अनाज उत्पादन को लेकर किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषकों को जैविक खेती के प्रोत्साहन के अलावे अपने खेतों में क्लस्टर वाइज मरुआ, साम, कोदो, ज्वार, मक्का की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम को प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओम शंकर श्रीवास्तव व किसान सलाहकार अजय दास ने संचालित किया. उन्होंने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला. किसानों में उत्साह का सृजन करने का प्रयास किया. कार्यक्रम में पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ. अमरजीत कुमार ने मोटे व पौष्टिक अनाज की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जैविक खेती एवं बीज ग्राम से सहयोग लेकर क्लस्टर में ऐसे अनाज की उपज कर कृषक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में किसान सलाहकार अजय कुमार दास ने बताया कि सरकार अब किसानों के लिए काफी संवेदनशील है. सिंचाई से लेकर उत्पादन और बीज के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं ला रही है. कार्यक्रम में किसानों के द्वारा उठाए गए विभिन्न कृषि समस्या का भी कृषि वैज्ञानिकों ने समाधान बताया. कार्यक्रम को प्रगतिशील किसान रामगोपाल मंडल, भरत नारायण सिंह, रामविलास महतो, डोमी मंडल, चंदू चौपाल, संतोष मुखिया, राजू मंडल, विनय मुखिया, बिंदु ठाकुर, सुशील तांती, जयदेव राम, अब्दुल मन्नान, शिवजी महतो, बीना देवी, प्रेमलता देवी, रामू देवी, सोनी देवी सहित सैकड़ो किसानो ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें