17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से सदर अस्पताल में घुसा पानी

सीवान. मानसून की पहली ही बारिश में सीवान नगर परिषद क्षेत्र में पानी भर गया. है. राजेंद्र पथ,बबुनिया रोड,अस्पताल रोड था थाना रोड में जलजमाव से लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.मुख्य सड़क राजेंद्र पथ सहित कई क्षेत्रों के दुकानों व घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया.

संवाददता, सीवान. मानसून की पहली ही बारिश में सीवान नगर परिषद क्षेत्र में पानी भर गया. है. राजेंद्र पथ,बबुनिया रोड,अस्पताल रोड था थाना रोड में जलजमाव से लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.मुख्य सड़क राजेंद्र पथ सहित कई क्षेत्रों के दुकानों व घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. सबसे अधिक परेशानी शहर के मखदुम सराय व महावीरी पथ के लोगों को हुई.इन मोहल्लों के घरों में बारिश का पानी लगभग एक फुट से अधिक प्रवेश कर गया है. शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं बचा है, जहां के लोगों को इस बारिश से परेशानी न हुई हो.नगर परिषद द्वारा मुख्य नालों की सफाई बरसात के पहले नहीं कराए जाने से जल-जमाव की स्थिति काफी अधिक देखने को मिली. सदर अस्पताल के वार्ड से लेकर ओटी में घुसा पानी सदर अस्पताल के पुरुष व महिला वार्ड,लेबर रूम,एक्सरे, एआरटी,अधीक्षक ऑफिस,डॉक्टर्स ड्यूटी रूम सहित कई विभागों में पानी सोमवार की रात्रि से ही भर गया. पुरुष वार्ड एवं महिला वार्डमें भर्ती मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. सदर अस्पताल के परिसर में भी जलजमाव होने से इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हुई.लेबर रूम में पानी प्रवेश कर जाने से मरीजों के साथ साथ स्वास्थ्यकर्मियों को काफी परेशानी हुई.ओटी में बरसात का पानी प्रवेश कर जाने से ऑपरेशन का कार्य प्रभावित हुआ. मुख्य डाकघर के ट्रेजरी में घुसा पानी शहर के मुख्य डाकघर के ट्रेजरी में बरसात का पानी प्रवेश कर जाने से डाकघर का कार्य प्रभावित हुआ.ट्रेजरी के अंदर जलजमाव के बीच डाक विभाग के कर्मचारियों ने कार्य किया.डाकघर के ट्रेजरी में कीमती डाक सामग्री,कैश के साथ साथ महत्वपूर्ण कागजात रखे जाते है.जलजमाव के कारण उनके भींग कर नष्ट होने का खतरा बना रहता है. शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल शहर में मॉनसून की पहली बारिश में ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया. नाले ओवरफ्लो होने से जगह-जगह पानी का भराव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. शहर के अस्पताल रोड़, पकड़ी मोड़, स्टेशन रोड़, महादेवा रोड, राजेंद्र पथ, बड़हरिया मोड़, लक्ष्मीपुर, मखदूम सराय, श्रीनगर, सिसवन ढाला, महादेवा, नई बस्ती ,फतेहपुर, शिवाजी नगर, तरवारा मोड़ सहित कई जगह सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है. निकासी की व्यवस्था के अभाव में राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भारी बारिश के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बारिश के कारण रात्रि में तेज हवा चलने से शहर के कचहरी रेलवे स्टेशन ढ़ाला, मालवीय चौक के पास, गांधी मैदान सहित अन्य स्थानों पर पेड़ टूट कर गिर गये है. जिससे मुख्य सड़क पर कुछ देर के लिये यातायात बाधित रहा. पेड़ व तार टूटकर गिरने से बाधित रही विद्युत आपूर्ति सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर कचहरी रेलवे स्टेशन के पास पेड़ टूट गिरने से बिजली का पोल व तार भी टूट गये. जिससे दिन भर श्रीनगर, लखरांव सहित अन्य मोहल्ला में बिजली बाधित रहा. वहीं दूसरी ओर सोमवार की देर संध्या से लगातार हो रही बारिश से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट हुई है.लोगों को बारिश के बाद से गर्मी से काफी निजात मिली है.शहर में जगह-जगह जलजमाव की समस्या उत्पन्न होने पर नगर परिषद ने बैठक कर समस्या को दूर करने की योजना बनाई है. सभी क्षेत्रों में समस्या को दूर करने के लिये टीम भी लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें