तरैया. प्रखंड तरैया बाजार में एसएच 73 व एसएच 104 के किनारे ढाई वर्षो में भी नाला बनकर तैयार नहीं हुआ. सोमवार की रात्रि झमाझम बारिश शुरू होते ही नाला निर्माण कार्य अधूरा रहने से बाजार की सड़कों की हाल बेहाल हुआ तथा लोगों की मुश्किलें बढ़ी. तरैया – मढ़ौरा एसएच 73 के किनारे सड़क के पूरब दिशा में तरैया नहर पुल से पोस्ट ऑफिस चौक तथा सड़क के पश्चिम दिशा में गैस गोदाम से नहर पुल तक नाला का निर्माण कर दिया गया. जबकि इस नाला की निकासी नहीं बना हुआ है. बता दें कि तरैया – मढ़ौरा एसएच 73 सड़क के दोनों किनारे 600 मीटर तथा तरैया – अमनौर एसएच 104 में 400 मीटर कुल 1000 मीटर नाला का निर्माण करना था जो ढाई वर्षो से अधूरा पड़ा हुआ है. ढाई वर्षों में नाला का निकासी द्वार नहीं बना. नाला में पानी बज बजा रहे है तथा दुर्गंध से आमजन परेशान है. वहीं तरैया – अमनौर एसएच 104 किनारे बसे लोग 20 वर्षो से नाला निर्माण का बांट जोह रहे है. आखिर कब नाला का निर्माण होगा. बारिश होते ही उक्त सड़क किनारे बसे लोगों के घरों में पानी जमा हो जाता है अगर नाला रहता तो बारिश का पानी नाला से होकर सीधे खदरा नदी में जा गिरता.
तरैया-मढ़ौरा व तरैया-मसरख एसएच 73 किनारे बने नाला कूड़े कचरे से जाम पड़ा हुआ है. जिस कारण पानी की निकासी बंद है. पूर्व में निर्मित नाला को जगह – जगह व्यवसायियों के द्वारा कचरे डाले जाने से पानी की निकासी बंद होने से एसएच 73 पर पानी जमा हुआ है. सड़कों पर बारिश के पानी में कचरे बजबजा रहे है. तरैया में पूर्व से बने नाला व वर्तमान में निर्मित अधूरे नाला बेकार साबित हो रहा है. सड़कों पर बारिश के पानी लगने से आमजनों को चलना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है