15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार ताकि किसानों को मिल सके लाभ : मंत्री

सहकारिता विभाग सह पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सहकारिता विभाग की योजनाओं की ससीक्षा करते हुए ससमय शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति करने का निर्देश दिया है.

सहकारिता विभाग सह पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सहकारिता विभाग की योजनाओं की ससीक्षा करते हुए ससमय शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति करने का निर्देश दिया है. सहकारिता मंत्री सोमवार की शाम हाजीपुर पहुंचे थे. रुडसेट संस्थान में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी अमृताश ओझा ने उन्हें जिले में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. धान की खरीदारी के संबंध में बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में जिले में 190 पैक्स द्वारा 4238 किसानों से 27381.51 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी. वर्तमान में 75 प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम वैशाली को आपूर्ति की जा चुकी है. मंत्री ने ससमय शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति का निर्देश दिया. गेहूं की खरीदारी के संबंध में बताया गया कि रबी विपणन मौसम 2024-25 में जिले में 13 क्रियाशील समितियों द्वारा 23 किसानों से 76 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गयी. इसके विरुद्ध 18 मीट्रिक टन (23. 68 प्रतिशत) गेहूं की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम वैशाली को की जा चुकी है. सहकारिता मंत्री ने काफी कम मात्रा में गेहूं क्रय का कारण पूछा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि गेहूं का बाजार मूल्य, न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक होने के कारण गेहूं के क्रय में पूरे राज्य में कमी आयी है. फिर भी वैशाली जिला गेहूं क्रय में पूरे राज्य में 22 वें पायदान पर है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के बारे में बताया गया कि रबी विपणन 2022-23 में 3130 किसानों का भौतिक सत्यापन कर विभाग को भेजा गया है जिसकी राशि का भुगतान शेष है. 51 पैक्स ने की है 304 कृषि यंत्रों की खरीद : समीक्षा के क्रम में सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 51 पैक्स द्वारा 304 यंत्रों का क्रय किया गया है. 292 यंत्रों का भुगतान किया गया है. मंत्री पैक्स को आवंटित राशि से शत-प्रतिशत यंत्रों का क्रय करने एवं क्रय किये गये यंत्रों का लंबित भुगतान यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया. साथ ही पैक्स को उपलब्ध कराये गये कृषि यंत्रों का संबंधित पंचायत के किसानों द्वारा उपयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सके और पैक्स आर्थिक रूप सुदृढ़ हो सके. वहीं प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के संबंध में बताया गया कि 16 में से 14 प्रखंडों में पीवीसीएस क्रियाशील हैं. दो में आधार भूत संरचना निर्मित है तथा छह निर्माणाधीन है. 26 पैक्स में निर्माणाधीन हैं गोदाम : समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत कुल 72 पैक्स में भिन्न-भिन्न क्षमता के गोदाम निर्मित हैं तथा कुल 26 पैक्स में गोदाम निर्माणाधीन हैं. मंत्री ने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन गोदामों को अविलंब पूर्ण कराते हुए खरीदारी कार्य में उपयोग में लाया जाये. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया कि जिले में चार पैक्स में जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं. इसके साथ ही वैशाली पैक्स का चयन पेट्रोल पंप खोले जाने के लिए हुआ है. वहीं 152 पैक्स में से 147 पैक्स को कंप्यूटर की आपूर्ति की गयी है. साथ ही 187 पैक्स को सीएससी सेंटर संचालित के लिए सीएससी आइडी उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें