बलिया बेलौन. बारसोई अनुमंडल क्षेत्र में गंभीर बिजली संकट को देखते हुए एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम, एसडीपीओ अजय कुमार ने विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, बिजली कर्मियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन कमलाबाडी में बैठक कर बिजली की स्थिति से अवगत होते हुए इस का समाधान पर चर्चा करते हुए कहा कि बिजली संकट एक गंभीर समस्या है. लोगों को दस घंटे तक बिजली नहीं मिलती है. लो वोल्टेज, बिजली कट की समस्या बराबर लगी रहती है. इस समस्या का हल विभाग के कर्मियों को निकालना होगा. उन्होंने कहा की बिजली सप्लाई में सब से बड़ी बाधा पेड़, बांस की झाड़ी है. बिजली तार में पेड़ की टहनी टच होते ही बिजली सप्लाई में फॉल्ट हो जाता है. एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम ने समाधान के लिए लोगों से राय पूछने पर लोगों ने अपनी अपनी राय रखी. मौके पर लोगों ने कहा की बिजली सप्लाई की गड़बड़ी कर्मियों की लापरवाही के कारण होती है. पावर सब स्टेशन कमलाबाडी, बिदेपुर से बिजली सप्लाई कब शुरू होगी. इस का जवाब कार्यपालक अभियंता से लोगों ने मांग किया. पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य वर्ष 2020 से शुरू हुआ है. इतना वर्ष गुजरने के बाद भी अब तक आधा कार्य हुआ है. लोगों ने कहा की बिजली की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन होगा. विभाग के कर्मियों के किसी भी उपभोक्ता का फोन नहीं उठाने पर आक्रोश जताया. अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जाकीर हुसैन, इंजीनियर शाह फैसल, डॉ एमआर हक़, आदर्श अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, नकीब आलम, प्रभाष चन्द झा, जाकीर हुसैन, अब्दुल गफ्फार, नितीन बुबना, लालू भगत, प्रियरंजन सिंह आदि उपस्थित थे. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता मिथिलेश रंजन ने लोगों को आश्वासन दिया की आजमनगर से सालमारी का बिजली तार शीघ्र बदला जायेगा. बिजली बिल की समस्या का हल होगा. 15 अगस्त तक कमलाबाडी, बिदेपुर सब पावर स्टेशन चालू होगा. मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ अरमान नज़ीर, कनीय अभियंता सुनिल कुमार, नवैद आलम, साजिद अली, गणेश पासवान, फागू मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है